
चंदौली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चकिया इकाई की बैठक बीआरसी सभागार में हुई। संघ गर्मी व धूप के मद्देनजर स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता करेगा। साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई।
वक्ताओं ने कहा कि संगठन की मजबूती, प्रदेश नेतृत्व के पुरानी पेंशन समेत अन्य मांगों को लेकर आगामी धरने को सफल बनाने के लिए अभी से जुट जाएं। शिक्षकों की समस्याओं पर विचार किया गया। ब्लाक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने चिलचिलाती धूप व उमस से भरी गर्मी में विद्यालय समय परिवर्तन की बात को सक्षम अधिकारियों के सामने रखने की बात कही। अंत में शिक्षकों के एरियर, आख्या, महंगाई भत्ता व अन्य अन्य प्रमुख बिंदुओं से संबंधित बीईओ को संबोधित पत्रक कार्यालय सहायक अशोक को सौंपा। बैठक में मंत्री बाबूलाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक द्विवेदी, कोषाध्यक्ष अजय भारती, उपाध्यक्ष अनिल यादव, श्यामबिहारी मौर्य, ख्यालचंद्र मौर्य, शिवधनी, जितेंद्र राम, राकेश मिश्रा आदि रहे।