fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

Chandauli News: विश्व पर्यावरण दिवस पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज में वृक्षारोपण और जागरूकता कार्यक्रम, डॉ धनंजय ने पेड़ों की महत्ता पर डाला प्रकाश

चंदौली स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एएनएम, जीएनएम, बीएससी, पोस्ट बीएससी व एमएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता दिखाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. धनंजय सिंह ने वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, इनके बिना पारिस्थितिकी संतुलन संभव नहीं। उन्होंने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए इसके सीमित उपयोग की अपील की।

प्राचार्या डॉ. जेनेट जे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वृक्ष में औषधीय गुण होते हैं, इसलिए सभी को वृक्षों का संरक्षण और संवर्धन करना चाहिए।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप लोधी, सोनी चौहान, रिंकू मौर्य, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति सहित सभी फैकल्टी सदस्य, छात्र-छात्राएं और कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Back to top button