fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : विधायक ने लाभार्थियों को सौंपी आवास की चाबी और स्वीकृति पत्र, खिले चेहरे

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया तहसील सभागार में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आईएचएसडीपी योजना के तहत 48 पात्रों को उनके घर की चाबी और स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 4 कबीर नगर में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बने हुए आवासों की चाबी विधायक ने लाभार्थियों को सौंपी। चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।

 

पूर्व सभासदों ने गरीब, असहाय और झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वालों को आवास योजना के तहत घर मुहैया कराने के लिए सूची बनाई थी। उनकी पात्रता की जांच करते हुए तत्कालीन एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने आवास आवंटन किया था, लेकिन दरवाजा और खिड़की न लगने के कारण अब तक लाभार्थियों को उनके घर की चाबी नहीं मिल पाई थी। काम पूरा होने के बाद शनिवार को चकिया तहसील सभागार में विधायक कैलाश आचार्य ने पात्रों को उनके आशियाने की चाबी सौंपी। वार्ड नंबर 9 विभूति नगर के पूर्व सभासद वैभव मिश्रा की पहल पर उनके वार्ड में 15 स्वीपर समाज के लोगों सहित 48 लाभार्थियों को उनके आशियाने की चाबी सौंपी गई। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ प्रदीप मौर्या समेत अन्य रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!