fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : रियल स्टेट कारोबारी की हत्या व डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में असलहा व कारतूस बरामद

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच अंतरराज्यीय शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो बदमाशों को एनएच स्थित झांसी अंडरपास व एक को कमालपुर, माधवपुर व एक बदमाश को वाराणसी के हरी इंन्केलव नरायनपुर डांफी से गिरफ्तार किया। उनके पास से एक पिस्टल, चार तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया। बदमाश रियल स्टेट कारोबारी की हत्या व डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। उसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में जानकारी दी।

 

बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि धूरीकोट निवासी हत्या के आरोप में जेल में बंद रहे मुकेश यादव से उनकी दोस्ती हुई थी। मुकेश के कहने पर एक व्यक्ति की हत्या व डकैती के की साजिश रची गई थी। मुकेश ने बताया था कि उसके पिता से रियल स्टेट कारोबारी निसार खान ने जमीन की रजिस्ट्री के लिए पांच लाख रुपये लिए थे, लेकिन अभी तक रजिस्ट्री नहीं की। बदमाशों ने बताया कि रियल स्टेट कारोबारी की हत्या के लिए मुकेश ने बुलाया था। हमसभी के रहने खाने की व्यवस्था धानापुर के बूढेपुर निवासी गोपाल सिंह ने कराई थी। उन्होंने भी एक हत्या करने का काम दिया था। उनके भाई की हत्या धानापुर के रहने वाले मुट्टुन यादव ने की थी। गोपाल सिंह उसका बदला लेना चाहते थे। उसे भी मारना था। दोनों लोगों का काम करना था। एक हत्या बिहार में भी करनी थी। पुलिस ने तीन हत्याओं की साजिश रच रहे अंतरराज्यीय बदमाश चंदौली के धीना निवासी अभिषएक मौर्या, कमालपुर के कृष्णा, माधवपुर के किशन सिंह, सदर कोतवाली के धूरीकोट के मुकेश यादव, सोनभद्र के मउकला निवासी संतोष कुमार, विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!