fbpx
वाराणसी

Varanasi News : Y20 सम्मेलन का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वाई20 सम्मेलन का आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। ये सम्मेलन चार दिनों तक चलेगा। इस शिखर सम्मेलन में 20 देशों के 126 डेलीगेट्स शामिल हुए हैं। सीएम योगी यहां आए जी20 के सदस्य देशों के युवाओं से बातचीत भी करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाई20 सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, आज का युवा केवल युवा नहीं बल्कि आज का नेता है और कल का निर्माता। वाई20 समिट में जो भी चर्चाएं होंगी वह दुनिया के सामने युवाओं को उनकी सकारात्मक ऊर्जा से जोड़ते हुए उनके प्रतिभा को अवसर प्रदन करेगी। सीएम योगी ने आगे कहा कि युवा शक्ति की प्रतिभा का सम्मान करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। वाई20 का आयोजन देश ही नहीं दुनिया भर के युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा का संदेश देगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!