
चंदौली। अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने जिले के चार गैंग और १६ गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा है। पुलिस अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर व गंभीर धाराओं में कार्रवाई कर रही है। ताकि उन्हें बचने का मौका न मिले। उम्मीद जताई जा रही कि बिहार सीमा पर स्थित जिले में एसपी की क्राइम कंट्रोल की तरकीब कारगर साबित होगी।
इन थानों में हुई कार्रवाई
शातिर गैंग की ओर से अवैध मादक पदार्थ/गांजा तस्करी की जाती है। इस पर पुलिस ने गैंग लीडर- विशाल सैनी उर्फ विशाल माली पुत्र संजय माली निवासी- मजिदहा थाना बलुआ के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं गैंग सदस्य अरुण सैनी उर्फ अरुण माली पुत्र स्व० छेदी माली निवासी – मजिदहा थाना बलुआ जनपद चन्दौली, नुरुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन निवासी- टोडी थाना भगवानपुर जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार पर भी गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
थाना शहाबगंज
पशु तस्करी में संलिप्त गैंग के लीडर रिजवान पुत्र निसरुल ग्राम टिर्रो थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली, गैंग सदस्य मुन्ना पुत्र यासिन मिया निवासी ग्राम टिर्रो थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली, रामा पासवान पुत्र जई पासवान समस्त निवासी- ग्राम टिर्रो थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली, राजु राम पुत्र मोती राम निवासी ग्राम सवैय्या महलवार थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली, राजकुमार गोड़ पुत्र गज्जन गोड़ नि. खुरुहुजा थाना बबुरी, शर्मा पुत्र रामू ग्राम गोरारी थाना बबुरी, सन्तोष कुमार पुत्र अर्जुन राम ग्राम काँटा थाना सैयदराजा चन्दौली के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। थाना मुगलसराय में शातिर हत्यारों का गिरोह है। इसके गैंग लीडर शहनावाज पुत्र अन्सारुल हक उर्फ बाबू निवासी मोहम्मदपुर थाना मुगलसराय, गैंग सदस्य शहाबुद्दीन पुत्र दीन मोहम्मद निवासी मोहम्मदपुर थाना मुगलसराय पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मुगलसराय थाने के ही सुपारी लेकर हत्या करने/कराने वाले शातिर गिरोह के गैंग लीडर- नन्दलाल पटेल पुत्र बहादुर पटेल निवासी ग्राम गौरैया थाना अलीनगर, गैंग सदस्य मो0 इरफान उर्फ मोनू पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी गौरैया थाना अलीनगर, भगेलू प्रसाद पटेल पुत्र नरोत्तम प्रसाद निवासी ग्राम दुल्हीपुर थाना मुगलसराय, राहुल यादव पुत्र संवरु यादव निवासी म०नं0 3/503 कुतलूपुर भीटी थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, मो0 साहिल पुत्र मो० नसीम निवासी कजरी सुल्तानपुर थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई।