fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : मोबिल फैक्ट्री तक पहुंच गया विस्फोटक का जखीरा, पुलिस व एलआईयू को नहीं लगी भनक, पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं, फिर भी लापरवाही

जय तिवारी

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के करवत में मोबिल फैक्ट्री में आग लगने के बाद गोदाम खाली कराते वक्त विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर विस्फोटकों का इतना बड़ा जखीरा गोदाम तक पहुंच गया और पुलिस व एलआईयू को भनक तक नहीं लग सकी। जिले में पहले भी अगलगी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, इसके बावजूद प्रशासन बेखबर बना रहा। संयोग अच्छा था कि मोबिल फैक्ट्री में लगी आग पटाखों के भंडार तक नहीं पहुंची, वरना बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

मुगलसराय और अलीनगर क्षेत्र में करीब 200 से अधिक फैक्ट्रियां संचालित होती हैं। हालांकि कारखाने मानक के विपरीत संचालित होते हैं। जब घटनाएं होती हैं तो पोल खुलती है। यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी जिले में अगलगी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक पेपर मिल में भीषण आग लग गई थी। आग के कारण करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने पहुंची थी। वहीं औद्योगिक नगर क्षेत्र स्थित सिंदूर फैक्ट्री में 10 सितंबर 2020 को बॉयलर का पाइप फटा था। इसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे। इसके अलावा प्लास्टिक की बोरी बनाने वाली कंपनी के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। इसमें दो कर्मचारी झुलस गए थे। 8 जनवरी 2023 को चंदौली सदर कोतवाली अंतर्गत बिसौरी गांव स्थित कपड़ा फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। फैक्ट्री संचालक के अनुसार, आग लगने से लगभग 20 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। संचालक ने यह भी आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद भी काफी देर लगभग 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, नहीं तो नुकसान को कम किया जा सकता था। 9 दिसबर 2020 को चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के औद्योगिक नगर फेज-2 स्थित एक धागा फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने से लोगो में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!