fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मुटुन यादव हत्याकांड में फरार प्रमुख पति राघवेन्द्र पर 50 हजार का इनाम, DIG वाराणसी ने की घोषणा

Chandauli News:  धानापुर के चर्चित मुटुन यादव हत्याकांड में फरार चल रहे अभियुक्त बिहार निवासी ब्लॉक प्रमुख पति राघवेंद्र सिंह पर ईनाम की राशि बढ़ा दी गई है।  पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कृष्ण  की ओर से ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया है।

यह इनामी घोषणा पुलिस अधीक्षक चंदौली की संस्तुति और प्रभारी निरीक्षक धानापुर की आख्या के आधार पर की गई है। राघवेंद्र प्रताप सिंह, पुत्र स्व. राममूरत सिंह, निवासी शिवपुर, थाना भभुआ, जनपद भभुआ (कैमूर), बिहार, के खिलाफ थाना धानापुर में विभिन्न गंभीर धाराओं तथा 7 सीएलए एक्ट में अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्त लंबे समय से फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए वाराणसी परिक्षेत्र स्तर पर पुलिस द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। DIG वाराणसी द्वारा घोषित इनाम का लाभ उस व्यक्ति को मिलेगा, जो अभियुक्त की सटीक सूचना देगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।

Back to top button