fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय गोलीकांड : गुड्डू पाठक के शरणदाताओं को पुलिस ने भेजा जेल, आरोपित की सरगर्मी से हो रही तलाश

चंदौली। मुगलसराय में पान विक्रेता को गोली मारने वाला आरोपित गुड्डू पाठक अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। ऐसे में पुलिस आरोपित के शरणदाताओं को उठा रही है। पुलिस ने आरोपित के साले बिहार के भभुआ के चैनपुर निवासी श्याममोहन तिवारी और चाचा गोधना निवासी रामजनम पाठक को पकड़कर शनिवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस आरोपित की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

 

 

मुगलसराय में 15 जून की रात गुड्डू पाठक का पान के बकाये पैसे के भुगतान को लेकर पान विक्रेता जगदीश चौरसिया से विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपित ने पान विक्रेता को गोली मार दी थी। लोग जब उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो हवाई फायरिंग करता हुआ स्कार्पियो में सवार होकर वहां से फरार हो गया था। घायल पान विक्रेता को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची है। आरोपित को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं सकी है। ऐसे में उसके शरणदाताओं पर शिकंजा कस रही है। ताकि आरोपित का कोई सुराग हाथ लग सके। मुगलसराय कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि आरोपित के कई और शरणदाता चिह्नित किए गए हैं। जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आरोपित की गिरफ्तारी को लगातार दबिश दी जा रही है। वह जल्द ही गिरफ्त में होगा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!