
चंदौली। जिले में शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। अंतरराज्यीय स्तर पर संचालित एक शराब तस्करी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से सात पेटी अंग्रेजी शराब और दो पेटी बियर बरामद की है। पकड़े गए सभी आरोपी बिहार के पटना जिले के रहने वाले हैं, जो शराब की खेप बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे।
पुलिस ने शराब तस्करी की सटीक सूचना के आधार पर गोधना अंडरपास के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने एक वाहन को रोककर तलाशी ली। उसमें अवैध शराब बरामद हुई। वाहन में 5 लोग सवार थे। उनकी पहचान रवि (पुत्र पप्पू), सूर्यमुणी देवी, परमीला देवी, कुसुम देवी और मीना देवी के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चंदौली और आसपास के क्षेत्रों से सस्ती दरों पर शराब खरीदते हैं और बिहार में इसे महंगे दामों पर बेचते हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है।
पुलिस के अनुसार, जब्त की गई शराब में चार पेटी “ऑफिसर्स च्वाइस” टेट्रा पैक, एक पेटी “8 पीएम”, एक पेटी “आरएस 375 एमएल”, एक पेटी “आफ्टर डार्क 180 एमएल” और दो पेटी बीयर (गॉडफादर ब्रांड) शामिल हैं। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 30,000 रुपये आंकी गई है। इस मामले में अलीनगर थाना में मुकदमा अपराध संख्या 190/25 के तहत धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।