fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : बैठकों में लगातार गायब रहने पर जिला अस्पताल के सीएमएस को कारण बताओ नोटिस, डीएम ने हेल्थ व वेलनेस सेंटरों का विद्युतीकरण 15 दिन में पूरा न होने पर कार्रवाई की दी चेतावनी

चंदौली। शासी निकाय की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सूचना के बावजूद बैठकों में लगातार गायब रहने पर जिला अस्पताल की सीएमएस को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। अधिकारियों को चेताया कि यदि 15 दिनों के अंदर हेल्थ व वेलनेस सेंटरों का विद्युतीकरण का कार्य पूरा नहीं हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

 

जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान योजना, एम्बुलेंस व्यवस्था, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना की मानिटरिंग बेहतर ढंग से की जाए। किसी भी लाभार्थी का भुगतान लम्बित नहीं होना चाहिए। जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत प्रसव के दौरान माताओं को निशुल्क भोजन उपचार सहित स्वास्थ्य इकाई पर 48 घंटे रुकने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित रखें। परिवार नियोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को लाभान्वित किया जाए। नियमित टीकाकरण के अंतर्गत विकास खंडवार लक्ष्य के सापेक्ष सभी चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहां की कार्यों में लापरवाही न करें, टीकाकरण कार्यक्रम में शत-प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित रखें। टीवी मरीजों को चिह्नित कर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग बेहतर कार्य करें, इसके अलावा जनपद स्तरीय अधिकारी जिनकी ओर से गोद लिया गया है, वे सभी अधिकारी समय-समय पर जाकर मरीजों से मिले और दवाओं व पुष्टाहार एवं अन्य सामग्रियों को मरीजों को मुहैया कराते रहें। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्डो में पंचायत सहायक एवं आशा वर्कर घर-घर जाकर शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इससे लोगों को जागरूक करते हुए पात्र छूटे हुए लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जाए। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगियों को चिह्नित कर उन्हें सरकार की योजनाओं एवं दवाओं से लाभान्वित किया जाए। 102 व 108 एंबुलेंस सेवा की निर्बाध एवं समय सुलभता सुनिश्चित करते हुए मरीजों को सेवा उपलब्ध कराई जाए। मीटिंग में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!