fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पूर्व विधायक वीडियो में हाथ जोड़कर सांसद से कर रहे विनती, जानिये क्या है मामला

चंदौली। सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू जनहित के मुद्दे को लेकर लगातार मुखर हैं। पीएम मोदी देश के ५०८ रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। ऐसे में पूर्व विधायक ने चंदौलीृ-मझवार रेलवे स्टेशन का मुद्दा उठाया। उन्होंने वीडियो में हाथ जोड़कर चंदौली सांसद व केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय से यहां प्रमुख ट्रेनों का ठहराव कराने की मांग की है।

 

उन्होंने स्टेशनों के पुनर्विकास को चुनावी सौगात बताया। कहा कि जिस चंदौली रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की बात हो रही है, वहां एक भी अच्छी ट्रेन नहीं रुकती है। ऐसे में स्टेशन के कायाकल्प की बात करना जनता के साथ छलावा होगा। भाजपा की केंद्र सरकार, चंदौली सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय विगत नौ वर्षों से अलग-अलग मंत्रालय संभाल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने मंत्रालय से संबंधित एक भी काम चंदौली में नहीं किया। उन्होंने मुगलसराय से लखनऊ चलने वाली ट्रेन का संचालन गया से कराया, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह कि ट्रेन चलवाने वाले केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र में आने वाले चंदौली मझवार व सैयदराजा स्टेशन पर उक्त ट्रेन नहीं रुकती। ऐसे में मंत्री जी की यह जिम्मेदारी है कि वह उक्त ट्रेन का ठहराव चंदौली व सैयदराजा स्टेशन पर एक-एक मिनट के लिए जरूर कराएं, ताकि आमजन लाभान्वित हो सके।

 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल के पहले चंदौली में देहरादून, महाबोधि व सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होता था, वहीं सैयदराजा में देहरादून, सियालदह व लुधियाना एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होता था, जो अब नहीं हो रहा है। लेकिन जनता की मांग के बावजूद इन ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराने में केंद्रीय मंत्री नाकाम रहे। केंद्रीय मंत्री जनहित से जुड़े कार्यों को भी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें तो बेहतर होगा। कहा कि चंदौली मझवार स्टेशन पर जहां एक भी ट्रेन नहीं रुकती, उसके कायाकल्प की बात कहकर चुनावी साल में जनता को भ्रमित करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। सवाल यह उठता है कि जहां यात्री ही नहीं होंगे, उस स्टेशन का कायाकल्प औचित्यहीन है। केंद्रीय मंत्री को चाहिए कि वह जल्द से जल्द सैयदराजा व चंदौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराएं, अन्यथा सोमवार को वह जनहित से जुड़े मुद्दे पर डीआरएम से मुलाकात कर मजबूती के साथ इन मांगों को रखेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!