चंदौली। घोसी उपचुनाव में सपा की जीत से गदगद सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने पीडीडीयू नगर स्थित जीटी रोड पर काली मंदिर के समीप सड़क पर आवागमन रोककर पटाखे फोड़े। इससे नगर में जाम लग गया। मामले के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने पूर्व विधायक की तलाश शुरू कर दी है। एसपी ने सपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही।
घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत के बाद पूर्वांचल में सपाई गदगद हैं। चंदौली में सैयदराजा के पू्रव विधायक मनोज सिंह डब्लू ने पीडीडीयू नगर में सड़क पर आवागमन रोक कर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई, लेकिन लोग पूर्व विधायक का विरोध नहीं कर सके। पुलिस की मानें तो जश्न के चलते जीटी रोड पर लगे जाम में एंबुलेंस, मरीज फंसे रहे। जश्न मनाने के बाद पूर्व विधायक चले गए। पुलिस अब उन्हें ढूंढ रही है। इस संबंध में एसपी डा. अनिल कुमार ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है। जाम में एंबुलेंस व मरीज भी फंसे रहे। सड़क लोगों के आवागमन के लिए है ना की पटाखा फोड़ने के लिए। मामले में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।