fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोरों का गिरोह, नौ मोबाइल व दो बाइक बरामद, महंगी बाइक को बनाते थे निशाना

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से शातिर चोरों के गिरोह को पकड़ा। उनके पास से चोरी के नौ मोबाइल व दो बाइक बरामद की गई। शातिर चोर महंगी बाइक को निशाना बनाते थे। उनसे पूछताछ करने के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर चोरों का गिरोह कहीं भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस सक्रियता दिखाते हुए सटीक लोकेशन के आधार पर अलग-अलग स्थानों से पांच शातिर चोरों को पकड़ा। उनकी निशानदेही पर पांच मोबाइल व दो बाइक बरामद की गई। चोरों के पास से बुलेट व पल्सर बाइक बरामद की गई। शातिर चोरों की पहचान सदर कोतवाली के बसारिकपुर गांव निवासी संदीप यादव, अभिषेक यादव, रइयां थाना बलुआ निवासी दीपक यादव, सैयदराजा थाना के बरना निवासी शुभम यादव और चंदौली वार्ड नंबर दो निवासी दुर्गेश राय उर्फ छोटू के रूप में हुई। इसमें संदीप और अभिषेक के खिलाफ पहले से मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!