fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पीएम स्वनिधि महोत्सव का हुआ आयोजन, लाभार्थियों में बांटा चेक

तरुण भार्गव

चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के सभागार में शासन के निर्देश पर गुरुवार को पीएम स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें योजना के लाभार्थियों में चेक का वितरण किया गया। इससे स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनेंगे।

 

पीएम सुनिधि योजना के तहत ठेले खुमचे वालों को सरकार की ओर से दस हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है। माइक्रोफाइनेंस कंपनियां, स्वयं सहायता समूह व अन्य माध्यम से छोटे दुकानदारों व पटरी रेहड़ी खोमचे वालों को सरकार बिना किसी ब्याज के ऋण देती है। ताकि वे स्वरोजगार कर नियमित कमाई कर सकें और खुद के पैरों में खड़ा हो सकें। कोविड-19 के बाद से छोटे व्यापारियों  खोमचे वालों को सरकार की इस योजना से रोजगार शुरू करने में काफी मदद मिली है। इस अवसर पर आदर्श नगर पंचायत चकिया के नवनिर्वाचित सभासदगण, विभिन्न बैंकों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित तमाम लाभार्थी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!