fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : नाले में मिली थी महिला की लाश, पति ही निकला हत्यारा, गला दबाकर कर दी थी हत्या

चंदौली। सोगाई गांव के परसिया नाले में पिछले दिनों महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने घटना का खुलासा किया है। सोगाई गांव निवासी पति चंद्रशेखर ने ही महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया था।

 

अभियुक्त चन्द्रशेखर ने बताया कि मृतका बबिता उसकी पत्नी थी। वह काफी परेशान रहता था। उसने पति व ससुरालवालों पर दो मुकदमे दहेज के लिखवा दिए थे। किसी तरह मुकदमे में सुलह करके मुम्बई ले गया था। तब भी उसके बर्ताव मे बदलाव नही आया। इस पर चंद्रशेखर ने अपने साथी राकेश विश्वकर्मा के साथ मिलकर बीवी को ठिकाने लगाने की साजिश रची। मुम्बई से पत्नी बबिता व अपनी बेटी रितिका और दोस्त राकेश विश्वकर्मा को साथ लेकर चंदौली अपने घर आ गया। बताया कि 12 अगस्त की रात बबिता से कहासुनी हुई, तब गुस्से में आकर उसको गिराकर गला दबा दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने भतीजा मोड़ के पास से आरोपित पति और घटना में संलिप्त रहे उसके साथी गोरखपुर निवासी राकेश विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन हजार रुपये नकदी और एक मोबाइल बरामद किया। चंद्रशेखऱ के खिलाफ सैयदराजा व धानापुर थाने में पहले से मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!