
चंदौली। शासन ने एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल की जगह जिले में भेजे गए पुलिस उपायुक्त लखनऊ विनीत जायसवाल का तबादला निरस्त कर दिया गया है। भदोही एसपी रहे अनिल कुमार अब चंदौली के नए पुलिस कप्तान होंगे। अनिल कुमार की गिनती भी कुशल अधिकारियों में होती है एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद सिविल सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण कर IPS बने।