fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: जमीन की रजिस्ट्री को लेकर आया नया नियम अब छह बजे तक खुले रहेंगे कार्यालय, निबंधन कार्यालयों तक पहुंचा मंत्री का फरमान

चंदौली।  सहायक महानिरीक्षक निबंधन चंदौली, श्रवण कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल के निर्देश पर जनता को अधिक सुविधाएं देने के उद्देश्य से निबंधन कार्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। मार्च 2025 में समस्त उप-निबंधक कार्यालय शाम 6 बजे तक रजिस्ट्री कार्य करेंगे। इसके अलावा, रजिस्ट्री स्लॉट बुक करने का समय भी एक घंटे बढ़ाकर 5 बजे तक कर दिया गया है।

इस निर्णय के तहत मार्च माह के अंतिम रविवार को भी विलेख पंजीकरण का कार्य जारी रहेगा, ताकि अवकाश के दिन भी अधिक से अधिक लोग अपनी संपत्तियों का पंजीकरण करवा सकें और विभाग अपने निर्धारित राजस्व लक्ष्य को पूरा कर सके।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन के साथ-साथ मार्च माह में होली और नवरात्रि जैसे प्रमुख त्योहारों के कारण सार्वजनिक अवकाश हो सकते हैं, जिसके चलते उप-निबंधक कार्यालयों द्वारा विलेख पंजीकरण में अधिक संख्या में वृद्धि की संभावना है। इन अवकाशों को देखते हुए कार्य दिवसों की कमी को पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

इसके साथ ही, एक मुश्त समाधान योजना के तहत स्टाम्प कमी के मामलों को 31 मार्च 2025 तक केवल 100 रुपये के अर्थदंड पर समाप्त किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जनसेवा की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए यह फैसले लिए गए हैं, ताकि आम जनता को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके और पंजीकरण प्रक्रिया में कोई भी असुविधा न हो।

Back to top button