fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चौपाल में बैंकिंग योजनाओं की दी गई जानकारी, ग्रामीणों को किया प्रेरित

श्याम सिंह यादव

चंदौली। बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा अतायस्तगंज की ओर से क्षेत्र के डुमरी गांव में जनचौपाल का आयोजन किया गया। इसमें वित्तीय समावेशन समेत तमाम तरह की बैंकिंग योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।

 

चौपाल में जनधन खाते खोलना, लेनदेन करने, एटीएम प्राप्त करने, विभिन्न प्रकार के जमा ऋण की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। डिजिटल लेनदेन के बारे में जानकारी एवम होने वाली परेशानियों/धोखाधड़ी के बारे में बताया गया। साथ ही भारत सरकार की ओस से चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन, सुरक्षा बीमा,जीवन ज्योति बीमा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने माला पहना कर लोगों को सम्मानित। बैंककर्मियों ने ग्रामीणों से जन धन खाता खुलवाने की अपील की। ग्राम सभा सेमरा में ग्राहक सेवा केंद्र खुलने की सराहना की। कार्पोरेट बीसी, संजीवनी विकास फ़ाउंडेशन के जिला समन्वयक इरफ़ान अंसारी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, शाखा प्रबंधक दीपक ने लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में जयप्रकाश,  मेवालाल,  आनन्द,  महेंद्र,  अरविन्द, शेखर,  दुलारे, गुलाब, बसन्तु, सत्यप्रकास, प्रमोद, संजय,  धर्मेंद्र, दिनेश, सोनी,  प्रदीप, बलवंत आदि मौजूद रहे।

 

Back to top button