
चंदौली। जगदीशसराय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज को मिशन निरामया के तहत कराए गए सर्वे में पहला स्थान मिला है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी नर्सिंग व पैरामेडिकल कालेज की रेटिंग जारी की। इसमें मैक्सवेल इंस्टीट्यूट जिले में पहले पायदान पर है। इससे कालेज के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।
नर्सिंग के छात्र-छात्राओं की गुणवत्ता बढ़ाने के प्रदेश सरकार ने मिशन निरामया के तहत कालेजों का क्यूसीआई सर्वे कराया। इसी क्रम में क्वालिटी कंट्रोल आफ़ इंडिया (QCI) की टीम ने पिछले माह कालेज का निरीक्षण किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कालेजों की रेटिंग का अनावरण किया गया। इसमें मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज जगदीश सराय जिले में पहले स्थान पर रहा। कालेज की प्रिंसिपल आर प्रमिला ने बताया कि मैक्सवेल कालेज नर्सिंग पैरामेडिकल के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है। यहां नर्सिंग के छात्रों की बेहतर पढ़ाई के साथ ही उच्च क्वालिटी का व्यवहारिक और व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है। उनके पास आउट होने के बाद उनको बेहतर प्लेसमेंट दिलाया जाता है। यहां के शिक्षक एडमिनिस्ट्रेशन प्रशासन लगातार सकारात्मक और गुणात्मक प्रयास कर रहे हैं। कालेज के निदेशक डा. केएन पांडेय ने बताया कि यह सभी के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जा रहा है।