fbpx
rail newsचंदौली

Chandauli News : चंदौली मझवार समेत सात रेलवे स्टेशनों का 209.5 करोड़ से होगा पुनर्विकास, PM Modi ने अमृत भारत स्टेशन योजना का किया शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद

चंदौली। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास कार्यक्रम रविवार को आयोजित हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया। इसमें चंदौली-मझवार समेत पीडीडीयू मंडल के सात स्टेशन शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने रेलवे के विकास को लेकर केंद्र सरकार के प्रयासों का बखान किया। वहीं चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

 

पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के सात स्टेशनों गया, अनुग्रह नारायण रोड, सासाराम, भभुआ रोड, कुदरा, दुर्गावती तथा चंदौली मझवार स्टेशनों सहित देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास का शिलान्यास किया। विदित हो कि रेल मंत्रालय ने “अमृत भारत स्टेशन” योजना नाम से स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई नीति तैयार की गयी है। अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर भविष्य में यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण आदि संबंधी आवश्यक विकास कार्य किया जाएगा। गया जंक्शन पर लगभग 299 करोड़ रुपये की लागत से, अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से, सासाराम स्टेशन पर लगभग 21.32 करोड़ रुपये की लागत से, भभुआ रोड स्टेशन पर लगभग 24.22 करोड़ रुपये की लागत से कुदरा स्टेशन पर लगभग 18.76 करोड़ रुपये की लागत से, दुर्गावती स्टेशन पर लगभग 18.04 करोड़ रुपये की लागत से तथा चंदौली मझवार स्टेशन पर 21.70 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, सुशील सिंह, अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री को पत्रक सौंपकर लगाई गुहार

हेसामपुर चंदरखा गांव के किसानों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर यूपीएसआईडीसी के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया। बताया कि नियमानुसार सूचना के दो साल के अंदर अधिग्रहण के लिए चिह्नित जमीन का अवार्ड हो जाना चाहिए, लेकिन यूपीएसआईडीसी के लिए उनकी जमीन अधिग्रहण के लिए 2006 में सूचना जारी की गई। अभी तक अवार्ड नहीं घोषित किया गया। वहीं चिह्नित जमीन भी यूपीएसआईडीसी के नाम कर दी गई। यह सरासर अन्याय है। उच्च न्यायालय ने भी इसे गलत माना है। इसके बावजूद अभी तक काश्तकारों को न्याय नहीं मिला। किसानों ने केंद्रीय मंत्री से पहल करते हुए किसानों का नाम दोबारा दस्तावेजों में शामिल कराने और अधिग्रहण की प्रक्रिया दोषपूर्ण होने की वजह से निरस्त करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में बृजविलास, हृदयनारायण सिंह, रामलखन, हीरू यादव व अन्य शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!