चंदौली। पुलिसकर्मी ने अपनी करतूत से खाकी को शर्मसार कर दिया है। धानापुर अवही रोड पर एक दुकान के सामने आरक्षी नशे में धुत पड़ा मिला। इतनी शराब गटक ली थी कि कुछ बोलने की स्थिति में भी नहीं था। जानकारी होते ही धानापुर थाना प्रभारी प्रशांत सिंह मौके पर पहुंचे सिपाही को होश में लाने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि आरक्षी धानापुर या आसपास के किसी थाने में तैनात नहीं है। पुलिस भी उसके होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि पता किया जा सके कि उसकी नियुक्ति कहां है और यहां कैसे पहुंचा।
धानापुर के पास एक दुकान के सामने पुलिसकर्मी नशे में धुत पड़ा था।आसपास भारी भीड़ जमा हो गई लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए उन्होंने सिपाही को होश में लाने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ भी बोल पाने की स्थिति नहीं था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशांत सिंह ने बताया कि सिपाही धानापुर या आसपास के किसी थाने का नहीं है। संभवतः दूसरे किसी जिले में तैनात है। वर्दी पर नेम प्लेट भी नहीं मिली । उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है ताकि पूछताछ की जा सके। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।