fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कौशल विकास योजना के प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को मिला प्रमाणपत्र, चेहरे पर दिखी खुशी

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया-क्षेत्र के लालपुर गांव स्थित समन्यू महिला महाविद्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की तरफ से कौशल प्रशिक्षण केंद्र की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कौशल विकास के प्रोजेक्टर मैनेजर प्रिंस कुमार श्रीवास्तव ने कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 61 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रमाण पत्र पाने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी छाई रही।

 

प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण कुमार ने कहा कि बच्चों को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रमाण पत्र वितरित किया गया है। और इस प्रमाण पत्र के जरिए छात्र-छात्राओं को रोजगार के भी कई अवसर प्राप्त होते हैं जिसमें सफलता पाने पर वह अपना जीवन यापन कर सकते हैं। इसके साथ ही सफल छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन इत्यादि का भी वितरण किया जाएगा। बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा से प्रशिक्षित करने में ट्रेनर सुनीता का अहम योगदान रहा है। जिन्होंने लगातार मेहनत करके छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की जानकारी देने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षित करती रही। जिस पर छात्र-छात्राओं द्वारा उनके इस मेहनत पर आभार जताया गया। इस दौरान महाविद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर साधना द्विवेदी, सुरेंद्र द्विवेदी, सहित कौशल विकास के मारकंडेय, छात्रा हिना,साक्षी,कविता समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!