fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली सांसद के पत्र से जगी चार अधूरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की उम्मीद

चंदौली। जिले के चहनियां, बरहनी, नियामताबाद व शहाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की उम्मीद दोबारा जगी है। निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद से तकरीबन डेढ़ दशक से काम ठप पड़ा है। केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री और सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने इसको लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह व अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने चारों सीएचसी का निर्माण जल्द पूर्ण कराने का निर्देश अपर मुख्य सचिव को दिया है।

जिले के चहनियां, बरहनी, नियामताबाद व शहाबगंज सीएचसी का निर्माण लगभग डेढ़ दशक पहले शुरू हुआ था, लेकिन कार्यदाई संस्था ने सरकारी धन की खूब बंदरबाट की। शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था। तकनीकी समिति की जांच में अनियमितता की पुष्टि भी हो गई । इस पर कार्यदाई संस्था के लाभांश की धनराशि से इसे पूरा कराने का निर्देश दिया गया था। हालांकि आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। निर्माणाधीन भवनों पर झाड़-झंखाड़ और घास-फूस की झाड़ियां उग आई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई बार शासन स्तर पर पत्र भी भेजा गया लेकिन मामला जस का तस रहा। इसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री तक पहुंची तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा मातृ व शिशु कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जल्द से जल्द निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री को भी पत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने पूरे प्रकरण की दोबारा जांच कराकर निर्माण में विलंब के जिम्मेदार और अनियमितता में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ताकि दोबारा ऐसे मामले की पुनरावृत्ति न होने पाए। उन्होंने सुझाव दिया है कि कार्यदाई संस्था के लाभांश से धनराशि की वसूली कर निर्माण पूरा कराया जाए।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!