fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली सांसद व केंद्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य मेला में की शिरकत, बोले, जनता के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप नियामताबाद ब्लाक में शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने जनता के कल्याण को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता गिनाई। मेला में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही दवा का वितरण किया गया।

उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला में लोगों की जांच व दवाइयां दी जा रही हैं। देश व प्रदेश सरकार जनहित व कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर घर नल से जल योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। देश व प्रदेश सरकार लोगों के कल्याण के लिए प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। सड़के, पुल आदि आधारभूत ढांचे के विकास के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में व्यापक रूप से काम कराया जा रहा है। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने भी सरकार के विकास कार्य व उपलब्धियों का बखान किया। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। डीएम संजीव सिंह ने स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य बताया। कहा कि शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता व लोगों के स्वास्थ्य की जांच और दवा दी जा रही है। साथ ही उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। सीएमओ डाक्टर वाईके राय ने विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि स्वास्थ्य मेला के साथ क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। संचारी रोग, कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक करने के साथ ही वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है।

स्टाल लगाकर दी जानकारी
स्वास्थ्य मेला में बाल विकास व पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन समेत अन्य विभागों की ओर से स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। स्टाल पर मौजूद कर्मियों ने लोगों के सवालों के जवाब देकर शंका समाधान किया। मुगलसराय एसडीएम मनोज पाठक, बीडीओ ज्वाला प्रसाद, एसीएम डा. संजय समेत अन्य मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!