fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चकिया एसडीएम पीपी मीणा से नाराज हो गए अधिवक्ता, विरोध में निकाला जुलूस, कामकाज किया ठप, धरना-प्रदर्शन का ऐलान

REPORTER: तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया बार एसोसिएशन की ओर से लाए गए अवकाश के प्रस्ताव को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी पीपी मीणा ने खारिज कर दिया। यही नहीं न्यायालय में विभिन्न न्यायिक मामलों की सुनवाई भी की। इससे कचहरी परिसर के अधिवक्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वकीलों ने एसडीएम के विरोध में नारेबाजी की और कामकाज ठप करते हुए नगर में जुलूस निकाला। मांग पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया। चकिया बार एसोसिएशन ने विगत दिनों अवकाश के बाबत प्रस्ताव एसडीम चकिया के समक्ष रखा, जिसको अनावश्यक मानते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया। नाराज अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में एसडीएम चकिया के विरोध में नारबाजी की तथा जुलूस निकालकर नगर का भ्रमण किया। वकीलों ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए धरना प्रदर्शन का आह्वान किया है। बार और बेंच के बीच जारी तनातनी से कचहरी परिसर में खलबली मची रही। सबके बावजूद एसडीएम ने अपने न्यायालय में बैठकर वादों की सुनवाई की।

चकिया न्यायिक इतिहास का पहला मामला
चकिया के न्यायिक इतिहास की यह संभवतः पहली घटना है जब बार और बेंच के बीच इस तरह का गतिरोध बना है। अधिवक्ताओं ने उक्त धरना प्रदर्शन लगातार जारी रखने का निर्णय लिया। वहीं कचहरी आए वादकारियों को राहत देते हुए उप जिलाधिकारी ने न्यायालय में उपस्थित होकर मामलों की सुनवाई की। आंदोलन करने वालों में चकिया बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश नारायण तिवारी, महामंत्री संतोष चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष शिव प्रसाद सिंह, श्याम नारायण सिंह, नारायण दास यादव, जयप्रकाश सिंह, शिवपूजन सिंह, प्रदीप नारायण सिंह आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!