fbpx
weatherचंदौली

चंदौली में 23 मिमी बारिश, मानसून द्रोणी यूपी के पास केंद्रित, जानिए कैसा रहेगा आगे का मौसम

चंदौली। मानसून द्रोणी दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के पास केंद्रित हो गई है। इससे पहले से जारी हल्की से मध्यम बारिश का क्रम आगे भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वैसे, चंदौली में पिछले दो दिनों में 23 मिमी बारिश हुई। मौसम खुशनुमा होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं धान की फसल को भी फायदा होगा।

 

राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाडी़ पर बने चक्रवाती परिसंचरण के उत्तर-पश्चिमी दिशा में अग्रसरित होकर दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के आस पास सकेंद्रित हो गया है। इसके प्रभाव से मानसून द्रोणी के पुनः उत्तरी दिशा में संक्रमित होकर अपनी सामान्य अक्षीय स्थिति से उत्तर में विस्थापित हो गई है। इससे बनी भू भौतिकीय व ऊष्मागतिकीय परिस्थितियों के चलते पूर्वांचल में बारिश के स्थानीय वितरण और तीव्रता में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। बताया कि आगामी 3-4 दिनों के दौरान ज्यादातर स्थानों पर रिमझिम बारिश होने की संभावना है। इसी क्रम में 26 अगस्त की सुबह 08:30 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 23 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

Back to top button
error: Content is protected !!