fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः जानिए उन 15 बड़े बकाएदारों के नाम जिनसे राजस्व विभाग ने वसूल किए 17.36 लाख रुपये, अभियान से मची खलबली

चंदौली। राजस्व के बड़े बकाएदारों के खिलाफ  वसूली अभियान शुरू कर दिया गया है। मुगलसराय तहसील की टीम ने 15 बकाएदारों से 17.36 लाख रुपये की वसूली की। चेताया कि बकाया जमा नहीं कराने पर अचल संपत्ति को कुर्क कर राजस्व वसूला जाएगा। चंधासी कोलमंडी में भी कई बकाएदारों से वसूली की गई।
तहसीलदार विराग पांडेय के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम चंधासी कोयलामंडी में बड़े बकाएदारों के यहां धमकी। एसवीसी मिनरल्स से तीन लाख, श्री बजरंग कोल डिपो से 71 हजार 586, एमडी कोल सेल्स से दस हजार, राज कोल एंड कमीशन एजेंट से छह लाख पांच हजार, सिटी टाइल्स नईबस्ती से दो लाख व साई कोल ट्रेडर्स महाबलपुर से एक लाख 49 हजार 694 रुपए की वसूली की गई। वहीं बिजली कर के बकाएदार कुणाल सोनी से 54 हजार 551, सरेसर निवासी श्यामलाल से 15 हजार व ईस्टर्न बाजार के अनिल गुप्ता से दस हजार रुपए की वसूली की गई। श्रम विभाग के बकाएदार सेमरा के जितेंद्र कुमार से 50 हजार रुपए की वसूली हुई। जबकि बैंक के बकाएदार दुलहीपुर निवासी रमेश सोनकर से एक लाख व रेमा निवासी बबलू सोनकर से 96 हजार रुपए की वसूली राजस्व टीम ने की। रॉयल्टी के बकाएदार एमएस ईंट उद्योग सहजौर से 25 हजार, काजल ब्रिक फील्ड भोगवार से 40 हजार व ख्वाजा गरीब नवाज ईंट उद्योग से दस हजार रुपए की वसूली राजस्व टीम ने की। राजस्व विभाग की टीम की इस कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मचा रहा। तहसीलदार विराग पांडेय ने बताया कि बकाएदारों के खिलाफ वसूली अभियान जारी रहेगा।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!