fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः निजी स्कूल में प्रधानाचार्य में कमरे में रखी देशी शराब पकड़ाई, मोबाइल बंद कर प्रबंधक फरार

चंदौली। विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए जमकर शराब बांटी जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अमला आंख और कांन बंद किए हुए है। बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मारुफपुर चौकी से सटे निजी स्कूल में ग्रामीणों ने बड़ी मात्रा में देशी शराब पकड़ी और पुलिस को खबर दी। आरोप लगाया कि स्कूल का प्रबंधक कई दिनों से एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं में शराब बांट रहा था। पुलिस ने इस मामले में लिखापढ़ी करने के साथ प्रबंधक की तलाश शुरू कर दी है, जो मोबाइल बंद कर फरार है।

आरोप है कि मारूफपुर पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर स्थित एक निजी स्कूल का प्रबंधक कई दिनों ने विधायक प्रत्याशी के लिए मतदाताओं में दारू बांट रहा था। रविवार को ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। लेकिन वह किसी तरह भाग निकला। इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को खबर कर दी। विद्यालय में प्रधानाचार्य के कमरे का ताला खुलवाने पर कई पेटी शराब बरामद हुई। आरोप यह भी है कि चौकी प्रभारी मामले में टालमटोल की नीति अपनाए हुए हैं। जबकि चौकी प्रभारी शिवमणी त्रिपाठी का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर विद्यालय में छापेमारी कर तकरीबन साढ़े आठ तकरीबन 43 शीशी देशी शराब पकड़ी गई है। स्टैटिक्स टीम को भी सूचित कर दिया गया है। प्रबंधक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वह मोबाइल बंद कर गायब हो गया है। उचित कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!