fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः शहीदों को नमन करने पहुंचे पूर्व विधायक मनोज सिंह बीजेपी विधायक पर हो गए फायर

चंदौली। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू और बीजेपी विधायक के बीच की तल्खी बढ़ती ही जा रही है। विधान सभा चुनाव में भी दोनों राजनीतिक प्रतिद्वंदी आमने सामने हैं। सपा से टिकट मिलने के बाद मनोज सिंह डब्लू उत्साह से लबरेज दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को धानापुर स्थित शहीद स्मारक पहुंचे मनोज सिंह मुख्य गेट पर ताला लगा देख नाराज हो गए। हालांकि उन्होंने शहीद स्मारक समिति के गेट पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया लेकिन विधायक के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। साथ ही धानापुर थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम से टेलीफोनिक बातचीत कर चेताया कि यदि अगली बार नामांकन करके आया और धानापुर शहीद स्मारक का गेट बंद मिला तो खैर नहीं है।

मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि शहीद स्मारक, धानापुर से लोगों की आस्था जुड़ी है। लेकिन स्मारक समिति और उसमें शामिल सैयदराजा विधायक शहीद स्मारक पर कब्जा करना चाहते हैं। चेतावनी दी कि उनके इस कब्जे को धानापुर की जनता उखाड़ फेंकने का काम करेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह सैयदराजा के व्यापारी का मकान नहीं है, जिसे आसानी से कब्जा कर लिया जाय। यह शहीद स्मारक है इस पर कब्जा करने का सपना देखने वालों को जनता उखाड़ फेंकने का काम करेगी। स्मारक गेट बंद होने से सपा नेता मनोज सिंह डब्लू के साथ-साथ अन्य लोगों में भी गहरा आक्रोश देखने को मिला। कस्बावासियों ने स्मारक समिति के कार्य एवं व्यवहार पर सवाल खड़े किए। कहा कि यह स्मारक शहीदों के सम्मान व याद में बनाया गया है ताकि लोग समय-समय पर यहां आकर शहीदों के प्रति अपने प्रेम व सम्मान को प्रदर्शित कर सके। लेकिन कतिपय लोगों के कृत्य के कारण इस पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया जा रहा है जो पूरी तरह से अनुचित है।

Back to top button
error: Content is protected !!