fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः गरीबों को मुफ्त अनाज का वितरण 20 मई से, ये सात विभाग रखेंगे नजर

चंदौली। प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में गरीबों की फिक्र की है। शासन के निर्देश पर अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकोें को मुफ्त राशन का वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गरीबों को खाद्यान्न वितरण की निगरानी के लिए सात विभागों के कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिले में 20 से 31 मई तक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन का वितरण किया जाएगा। गड़बड़ी करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई तय है।

अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मुफ्त राशन वितरण के तहत प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाएगा। राशन वितरण में धांधली की आशंका के मद्देनजर जिलाधिकारी ने सात विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी निगरानी में लगा दी है। आपूर्ति निरीक्षकों के साथ ही लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक, नगरीय निकायों के कर्मी, शिक्षामित्र, सहायक अध्यापक, आंगनबाड़ी को खाद्यान्न वितरण पर नजर रखेंगे। उन्हें खाद्यान्न वितरण की अवधि के दौरान गांवों में उपस्थित रहकर इस पर नजर रखनी होगी। डीएम ने कोटेदारों को ई-पाश मशीन के जरिए ही राशन वितरण करने का निर्देश दिया है। जिले के आला अधिकारी भ्रमण कर खाद्यान्न वितरण के साथ ही कर्मचारियों की उपस्थिति भी जाचेंगे। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!