fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

चंदौलीः सड़क पर सरकारी एंबुलेंस में करा दिया प्रसव, जच्चा-बच्चा सुरक्षित

चंदौली। सरकारी एंबुलेंस 108 के कर्मचारी अपनी कुशलता के चलते गरीबों के लिए मददगार बने हुए हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को देखने को मिला। तड़के तकरीबन चार बजे सदर ब्लॉक के विशुनपुरा गांव समीप आपात स्थिति में एंबुलेंस कर्मियों ने एंबुलेंस में ही प्रसव करा दिया। जच्चा-बच्चा दोनों ही सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
वेदहा गांव निवासी मंतोष के पत्नी रत्ना देवी को तड़के प्रसव पीड़ा शुरू हुई। आनन-फानन में परिजनों ने अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस 108 को फोन किया। एंबुलेंस कर्मी मरीज को वेदहा गांव से लेकर आ रहे थे कि कांटा विशुनपुरा के समीप महिला को प्रसव होने लगा। एंबुलेंस को सड़क किनारे रोककर एमटी इंद्रजीत कुमार, पायलट बेचू प्रसाद ने एंबुलेंस में मौजूद फर्स्ट एड किट बॉक्स व छोटे-मोटे उपकरण के सहारे प्रसव करा दिया। जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। प्रसव उपरांत दोनों को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!