fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पेड़ पर चढ़कर हैलो…हैलो…यहां तो अलग ही दुनिया है

संवाददाताः पिंटू केशरी

चंदौली। 4 जी और 5 जी के जमाने में मोबाइल नेटवर्क के लिए पेड़ पर चढ़ने की बात अटपटी जरूर लगती है। लेकिन नौगढ़ क्षेत्र के लोग ऐसी ही दुश्वारियों का सामना कर रहे हैं। पीने के लिए चुंवाड़ का पानी, सिर ढंकने के लिए फूस की छत और मोबाइल से बात करने के लिए पेड़ या पहाड़ों पर चढ़ना वाशिंदों की नियति बन गई है। कुल मिलाकर नौगढ़ क्षेत्र के सेमरा साधोपुर सहित एक दर्जन के अधिक गांवों के लोग अलग ही दुनिया में जी रहे हैं।
मनमोहक वादियों और खूबसूरत पहाड़ों से घिरे नौगढ़ क्षेत्र के कई गांवों के लोगों की मुश्किलें भी पहाड़ों की बड़ी और जटिल हैं। संचारक्रांति के इस युग में नौगढ़ में आज भी 2 जी नेकवर्क भी भी ठीक ढंग से काम नहीं करता। अपने नाते-रिश्तेदार से बात करनी हो या कोई जरूरी संदेश पहुंचाना हो तो ग्रामीणों को चिन्हित स्थान पर जाना पड़ता है। वह स्थान कोई बड़ा पेड़ भी हो सकता है या पहाड़ की चोटी। मोबाइल कंपनियां दावा करती हैं कि हमारी स्पीड सबसे तेज है और देश के कोने कोने में है। लेकिन हकीकत तो नौगढ़ क्षेत्र में ही देखने को मिलती है।

मुसीबत में पड़े तो भगवान ही बचाए
नौगढ़ वन क्षेत्र में कहीं आप मुसीबत में पड़ गए तो आपको सिर्फ भगवान ही बचा सकते हैं। क्योंकि जंगलों सहित आप पास के कई गांव ऐसे है जहां किसी भी मोबाइल का नेटर्वक काम नहीं करता। अगर कभी आपके के साथ कोई अनहोनी होती है तो मोबाइल भी इन क्षेत्रों में खाली डिब्बी की तरह हो जाता है।

पी रहे चुंवाड़ का पानी
विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमर साधोपुर के लोग चुंवाड़ का पानी पीकर गुजारा कर रहे हैं। बरसात के दिनों में नदी के पानी इतना भर जाता है कि आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता है। सौ से भी अधिक घरों वाले गांव में नब्बे प्रतिशत अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं, जहां अधिकतर सरकारी हैंडपंप खराब पड़े रहते हैं।वर्तमान में गांव में सिर्फ दो ही हैंडपंप है जो सुचारु रूप से चल रहा हैं। पंद्रह घर ऐसे हैं जिन्हें हैंडपंप के पानी लाने में कष्ट उठाना पड़ता है इसलिए घर के बगल में लगभग दो सौ मीटर दूरी से चुंवाड़ का पानी पीकर गुजारा कर लेते हैं। कृष्ण कुमार जायसवाल, रामबाबू, भवन विश्वकर्मा, महाराज बैगा, परमेश्वरी खरवार, स्वारथ खरवार, शंकर का कहना है कि इस प्रकार की समस्या हमलोगों के लिए हर समय लगी रहती है।

Back to top button
error: Content is protected !!