fbpx
चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

चंदौलीः भाजपा ने जारी की जिला पंचायत उम्मीदवारों की सूची, जाति समीकरण साधने की कोशिश

चंदौली। आखिरकार भाजपा ने भी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी ने जाति समीकरण साधने की पूरी कोशिश की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने चंदौैली जिले की सभी 35 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

ये हैं भाजपा के 35 उम्मीदवार

धानापुर सेक्टर एक से बाला देवी, सेक्टर दो से आशा मिश्रा, सेक्टर तीन से राजेश सिंह, सेक्टर चार से अरविंद खरवार, चहनिया सेक्टर एक से शायरा बानो, सेक्टर दो से सर्वेश कुशवाहा, सेक्टर तीन से पूजा यादव, सेक्टर चार से गोपाल सिंह, सकलडीहा सेक्टर एक से सौरभ सिंह छोटू, सेक्टर दो से संजय पांडेय, सेक्टर तीन से राहुल जायसवाल, सेक्टर चार से भगवती खरवार, सेक्टर पांच चंद्रिका राजभर, नियामताबाद सेक्टर एक राजेश यादव, सेक्टर दो सीता कुमार पटेल, सेक्टर तीन अनिता सिंह, सेक्टर चार सत्येंद्र कुमार बिनू, सेक्टर पांच से गोला बिंद, सेक्टर छह से बृजेश बिंद, चंदौली सेक्टर एक के दिलीप सोनकर, सेक्टर दो से प्रमोद चाौबे, सेक्टर तीन से कालिंदी सिंह, सेक्टर चार से हरिचरण सिंह, चकिया सेक्टर एक से राजन पासवान, सेक्टर दो से परमानंद, सेक्टर तीन से मंजू देवी, नौगढ़ सेक्टर एक से संतरा देवी, सेक्टर दो से प्रभुनारायण जायसवाल, शहाबगंज सेक्टर एक से आजाद राम, सेक्टर दो से संजय सिंह, सेक्टर तीन से आशा देवी, बरहनी सेक्टर एक से सीमा सिंह, सेक्टर दो से संध्या सिंह, सेक्टर तीन से रीना त्रिपाठी, सेक्टर चार से सुरेश मौर्य,

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!