fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : अलीनगर थाना को मिला नया कार्मिक भवन, सीएम ने किया लोकार्पण, पुलिसकर्मियों को कामकाज में होगी सहूलियत

चंदौली। अलीनगर थाने के नवनिर्मित कार्मिक भवन का सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया। बैरक, हास्टल व विवेचना कक्ष युक्त भवन के निर्माण से पुलिसकर्मियों रहन-सहन और कामकाज करने में सहूलियत होगी।

new Barack

अलीनगर थाना परिसर में 40 कार्मिकों के रहने के लिए बैरक व हास्टल का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा एक विवेचना कक्ष भी बना है। मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी बुधवार को वर्चुअल ढंग से जुड़े। सीएम ने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। दरअसल, अलीनगर थाना परिसर में स्तित भवन काफी जर्जर हो गया था। बारिश के दौरान छत से पानी टपकता था। इससे कामकाज में दिक्कत होती थी। वहीं हमेशा खतरा भी बना रहता था। पिछले दिनों राज्य मंत्री ने निरीक्षण किया। उस दौरान कमी सामने आने पर नाराजगी जताई थी। नए भवन के निर्माण से पुलिसकर्मियों के रहने और विवेचना के कार्यों में काफी सहूलियत होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव सिंह, एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी नक्सल सुखराम भारती, सीओ अनिल राय समेत अन्य मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!