fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः गेहूं बेचने को 9216 किसानों ने कराया पंजीकरण, महज 383 का हुआ सत्यापन, जिले में 50 क्रय केंद्रों पर होगी खरीद

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप शुक्रवार से जिले में गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन 29 क्रय केंद्रों की शुरूआत की गई। शासन स्तर से जिले में कुल 50 क्रय केंद्र खोलने को मंजूरी प्रदान की गई है। इस बार 83 हजार एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक अप्रैल से 29 क्रय केंद्रों का संचालन शुरू कर दिया गया। शासन से कुल 50 केंद्र खोलने का लक्ष्य है। इसमें 38 केंद्रों को स्वीकृति मिल चुकी है। इसमें विपणन शाखा के 18, पीसीएफ के 19 और भारतीय खाद्य निगम का एक क्रय केंद्र शामिल है। इस बार किसान प्रति हेक्टेयर 36.43 क्विंटल अनाज बेच सकते हैं। जिले में 83 हजार टन अनाज खरीद का लक्ष्य रखा गया है। सरकार ने 2015 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। ई-पाप मशीन से क्रय केंद्रों पर खरीद होगी। पंजीकरण कराने वाले किसानों का मशीन पर अंगूठा लगवाकर आधार सत्यापन किया जाएगा। बताया कि ई-पाप मशीन जीपीएस सिस्टम से लैस होगी। ऐसे में यदि क्रय केंद्र के अतिरिक्त किसी दूसरे स्थान पर मशीन ले जाई गई तो इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को मिल जाएगी। खरीद में धांधली करने वाले केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है।

पिछले साल 48 क्रय केंद्रों को ही मिली थी मंजूरी
डिप्टी आरएमओ ने बताया कि पिछले साल गेहूं खरीद के लिए जिले में 48 क्रय केंद्रों को खोलने की ही मंजूरी मिली थी। इइस बार शासन ने दो क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाई है। नगरीय के साथ ही प्रमुख कस्बों व ग्रामीण इलाकों में क्रय केंद्र खोले जाएंगे। ताकि किसानों को अपनी उपज लेकर दूर न जाना पड़े।

9216 किसानों ने कराया पंजीकरण, महज 383 का सत्यापन
जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए 9216 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इसमें 383 किसानों के आवेदन का सत्यापन हुआ है। तहसील प्रशासन की ओर से किसानों के पंजीकरण में दर्शाई गई जमीन व रकबा की पड़ताल कर शासन के मानक के अनुरूप निर्धारित मात्रा में अनाज बेचने की अनुमति दी जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!