fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli: ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से असलहे के बल पर 400000 की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत नागनपुर गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को असलहा दिखाकर चार लाख रुपये लूट लिए। भुक्तभोगी यूनियन बैंक की पौनी शाखा से रुपये निकालकर वापस घर लौट रहा था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

 

सकलडीहा क्षेत्र के फुल्ली गांव निवासी सुनील प्रजापति तुलसी आश्रम बाजार में यूपी बड़ौदा बैंक के ठीक नीचे यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। शनिवार को अपराह्न बैंक की पौनी शाखा से लेन-देन के चार लाख रुपये निकालकर बाइक से घर लौट रहा था। नागनपुर गांव के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर सुनील की बाइक रोक ली और असलहा तान दिया। भयभीत कर चार लाख रुपये लूट लिए और भाग निकले। भुक्तभोगी ने ग्रामीणों की मदद से कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। दिनदहाड़े घटी इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में दहशत व्याप्त है।

Back to top button