fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

एक लाख वोट पाने का दावा कर रहे बसपा प्रत्याशी अमित लाला, बताया सैयदराजा में किससे है मुकाबला

चंदौली। सैयदराजा विधान सभा जिले की सबसे हाट सीट मानी जाती है। तकरीबन एक दशक पुरानी यह विधान सभा धनबलियों और बाहुबलियों की प्रतिद्वंदिता की गवाह रही है। इस दफा भी यहां दो बाहुबलियों के बीच मुकाबला है। लिहाजा बसपा उम्मीदवार अमित यादव लाला खुद को किसान का बेटा बताकर चुनावी मैदान में हैं।

 

 

एक लाख वोट पाने का दावा

अमित यादव लाला ने खुद को चुनाव प्रचार में झोंक दिया है। गांव-गांव और घर-घर जोकर लोगों से मिल रहे हैं और बसपा की नीतियां बताकर वोट देने की अपील कर रहे हैं। लोगों के समर्थन से खासे उत्साहित भी हैं। अमित यादव लाला का दावा है कि इस दफा चुनाव में उन्हें एक लाख वोट मिलेंगे। बीजेपी उम्मीदवार सुशील सिंह भी बसपा प्रत्याशी को ही अपना प्रतिद्वंदी बता रहे हैं। इस सवाल के जवाब में अमित यादव लाला कहते हैं कि सैयदराजा में उनका मुकाबला किसी से नहीं है। एकतरफा जीत होगी। बाकी जो लोग भी लड़ेंगे वो दूसरे और तीसरे स्थान के लिए लड़ेंगे। कहा क्षेत्र में विकास अवरुद्ध हो चुका है। जीतने के बाद विकास की एक नई अलख जगाई जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!