fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

जाति संतुलन पर बीजेपी की नजर, चंदौली में ये हो सकते हैं संभावित उम्मीदवार

चंदौली। अंतिम चरण के विधान सभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो जाएगी। चंदौली में भी अंतिम चरण में मतदान होना है। यहां बीजेपी और सपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। सपा ने सकलडीहा से वर्तमान विधायक प्रभुनारायण यादव का टिकट फाइनल कर दिया है। लेकिन शेष सीटों पर संशय बरकरार है। जबकि बीजेपी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि समय नजदीक आने के साथ प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। अबकी बीजेपी जाति संतुलन बनाने पर फोकस कर रही है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो चंदौली की सभी चारों विधान सभाओं के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट को तकरीबन अंतिम रूप दिया जा चुका है, बस घोषणा की औपचारिकता ही शेष रह गई है।

ये हो सकते हैं बीजेपी के संभावित उम्मीदवार
शुरूआत मुगलसराय विधान सभा क्षेत्र से करते हैं। यह सीट बीजेपी के लिए सबसे मुफीद मानी जाती है। पार्टी यहां से अपने कैडर कार्यकर्ता को ही टिकट देने में विश्वास रखती है। वैसे तो इस विस क्षेत्र से टिकट मांगने वालों की लिस्ट सबसे लंबी है। लेकिन रमेश जायसवाल, विधायक साधना सिंह और सरिता सिंह ही होड़ में बचे हैं। बीजेपी यह सीट पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को दे सकती है ऐसे में रमेश जायसवाल या उनकी पत्नी रेखा जायसवाल बीजेपी के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं।

सकलडीहा विधान सभा सीट पर ब्राह्मण प्रत्याशी ही बीजेपी का चेहरा होगा। यहां सूर्यमुनी तिवारी और डा. केएन पांडेय के नाम पर मंथन चल रहा है। डा. केएन पांडेय पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में काफी सक्रिय भी हैं। लेकिन सूर्यमुनी का दावा मजबूत नजर आ रहा है। पिछले चुनाव में भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सूर्यमुनी तिवारी इस दफा भी भाजपा प्रत्याशी हो सकते हैं।

सैयदराजा विधान सभा से विधायक सुशील सिंह का टिकट इस बार भी पक्का माना जा रहा है। किसी तरह की उहापोह की स्थिति नहीं होने की दशा में सुशील सिंह चुनावी प्रचार में जुट गए हैं।

सुरक्षित चकिया विधान सभा क्षेत्र से भी बीजेपी से टिकट के कई दावेदार हैं। लेकिन यहां चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है। कैलाश आचार्य बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं। कैलाश आचार्य लंबे समय से संघ से जुड़े रहे हैं। चकिया क्षेत्र के ही रहने वाले कैलाश आचार्य पेशे से शिक्षक हैं। पार्टी उन्हें चकिया विधान सभा से चुनाव लड़ाना चाह रही है। हालांकि संतोष खरवार और अपराजिता सोनकर का नाम भी चर्चा में हैं। लेकिन कैलाश आचार्य का टिकट तकरीबन तय माना जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!