fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

धीरे-धीरे रंग जमा रहा भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी का जनसंपर्क अभियान, जीत के लिए मांग रहे जनता का आशीर्वाद

चंदौली। सकलडीहा से बीजेपी प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी का जनसंपर्क अभियान धीरे-धीरे रंग जमाने लगा है। उन्होंने बुधवार को विधानसभा पश्चिमी मंडल के आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान नसीरपुर, बसीला, माटीगांव, डेवढील, सदलपुरा, चंदौली खुर्द आदि गांवों में घूमे। जनता को र्पाअी की नीतियों से भी अवगत कराया। ग्रामीणों ने भी समर्थन का संकल्प लिया।


भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि आज प्रदेश के गांवो में 20 से 22 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। सपा सरकार में रात में सोने पर बिजली आती थी व जगने से पहले ही चली जाती थी। गांवो में मूलभूत सुविधाओं को तेजी से पूरा करने का काम किया जा रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का काम किया गया। योगी सरकार में किसानों, व्यापारियों, मुस्लिम समुदाय, छात्रों, मजदूर सबको सम्मान देने का काम किया गया। प्रदेश में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, अपराधियो पर लगाम लग चुकी है । इस मौके पर पंकज सिंह, मोती पासवान, दुर्गेश पांडेय, बाला सिंह, अवधेश राजभर, मनीष प्रजापति, कमलेश गोंड, पंकज तिवारी, अभिनय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!