fbpx
GK अपडेटराज्य/जिलावाराणसीशिक्षा

एआईआरएफ यूनिवर्सिटी रैंकिंग में बीएचयू को तीसरा स्थान मिला, जानिए कौन है नंबर वन

वाराणसी। विश्वविद्यालयों की आल इंडिया रैंकिंग में काशी हिंदू विश्वविद्यालय को तीसरा और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को 10वां स्थान मिला है। वहीं ओवरआल रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के दो संस्थान शामिल हैं। इसमें आईआईटी-कानपुर को चौथी रैंकिंग, तो बीएचयू का स्थान 10वां है। गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कांफ्रेंस कर नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क जारी कर यह जानकारी दी। धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि एआईआरएफ की ओवरआल रैंकिंग में पहला स्थान आईआईटी-मद्रास को मिला है। वहीं दूसरी रैंकिंग पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बंगलुरु और तीसरी रैंक आईआईटी-बांबे को मिली। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में पहले स्थान पर आईआईएस-बंगलुरु, दूसरे पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय और तीसरे पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने अपनी जगह बनाई। यह पांचवीं बार है जब बीएचयू को विश्वविद्यालयों की इस रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला है। विश्वविद्यालय के स्तर पर बीएचयू के बाद इस रैंकिंग में कलकत्ता यूनिवर्सिटी, अमृता विश्व विद्यापीठ, जामिया मिलिया इस्लामिया, मणिपाल एकेडमी, हैदराबाद यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का 10वां स्थान रहा। ओवरऑल कटेगरी में बीएचयू को 63.10, विश्वविद्यालय श्रेणी में 64.02 और मेडिकल में 67.62 अंक हासिल हुए हैं। बीएचयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. वीके शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय में गुणवत्ता परक अध्ययन-अध्यापन, शोध, अनुसंधान और इनोवेशन के कार्य पर जोर दिया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ बीएचयू के सहयोग को बेहतर किया गया है। शिक्षा मंत्रालय इंस्टिट्यूशन ऑफ एमिनेंस का दर्जा मिलने के बाद से विश्वविद्यालय में शिक्षण व शोध सुविधाओं ने नया रूप ले लिया है। अब दुनिया के टॉप 500 संस्थानों में हम अपनी जगह सुनिश्चित करेंगे। बता दें कि इस साल की क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में बीएचयू शीर्ष 1000 संस्थानों की सूची से बाहर हो गया था। बता दें कि एआईआरएफ रैंकिंग की घोघणा हर साल शिक्षा मंत्रालय द्वारा की जाती है। इसमें देशभर के शैक्षणिक संस्थान और विश्वविद्यालय के सालाना परफॉर्मेंस की गणना कर अंक दिया जाता है। पहली एआईआरएफ रैंकिंग 2016 में घोषित की गई थी। इस साल एआईआरएफ की यह छठी वार्षिक रैंकिंग है। इसके लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा पांच पैरामीटर के आधार पर आल इंडिया रैंकिंग प्रदान की जाती है। इसमें टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम्स, आउटरीच एंड इंक्लूसिविटी एंड परसेप्शन शामिल हैं। इन अलग-अलग मानकों पर शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग तय की जाती है।

Back to top button
error: Content is protected !!