fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली में बोले अखिलेश, भाजपा का वोट चर गए साड़, बाबा ने कटा ली है गोरखपुर की टिकट

चंदौली। पूर्व सीएम व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का वोट साड़ चर गए। बाबा ने गोरखपुर की टिकट कटा ली है। जनता ने पहले ही तय कर लिया है। इस बार यूपी में गठबंधन की सरकार बनाएगी। उन्होंने शुक्रवार को चंदौली के पालीटेक्निक कालेज में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, बीएड-टीईटी अभ्यर्थियों को समायोजित करने की घोषणा की। साथ ही भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। जिले की चारों सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को जीताने की अपील की।

उन्होंने कहा कि 10 तारीख को परिणाम में गठबंधन को ऐतिहासिक बहुमत मिलेगी। चुनाव के दौरान बीजेपी का हर नेता आ रहा है। वे जनता से लगातार झूठ बोल रहे हैं। पिछले चुनाव में झूठ बोलकर सत्ता हासिल की थी। भाजपा ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी होगी, लेकिन यह सरकार उन्हें डीएपी भी नहीं दे पाई। सरकार ने महंगाई बढ़ा दी। गरीबों को सिलेंडर दिया था। शुरू में यह 400 में भरा जाता था, लेकिन अब एक हजार का हो गया है। सरकार ने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी जहाज से चलेगा। भाजपा की सरकार बनी तो हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, पानी के जहाज बेच दिए। इसलिए बेच दिया कि न रहेगा बांस न बजेगी बासुरी। न कोई विभाग सरकार के पास रहेगा, और न ही नौकरी देनी होगी। बोले, बाबा कह रहे थे कि गर्मी निकाल देंगे। जोश देखकर लग रहा कि चौंदौली वाले इतना वोट डालेंगे की गर्मी निकालने वालों की भाप निकल जाएगी। धुंआधार वोटिंग से धुआं निकलने वालों का धुआं निकल जाएगा। इस सरकार ने गरीबों को जिल्लत की जिंदगी दी। नौजवान रात भर फसल की रखवाली कर रहे। सेना भर्ती की तैयारी कर रह हैं, लेकिन सरकार ने भर्ती ही नहीं कराई। हमारी सरकार भर्ती कराएगी। जब से बीजेपी की सरकार आई स्कूलों की पढ़ाई चौपट हो गई। हमारी सरकार ने शिक्षामित्रों को सम्मान दिया था। बीजेपी ने सम्मान छीन लिया। समाजवादी सरकार बनेगी तो सम्मान वापस लौटाएगी। रोजगार सेवकों के हिट में फैसला लिया जाएगा। गरीबों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। गरीबों को राशन, एक लीटर सरसो तेल, एक किलो घी देंगे। सरकार पात्रों को पंद्रह सौ रुपये प्रति माह पेंशन देगी। भाजपा ने कानून व्यवस्था के नाम पर हमारी सरकार को बदनाम किया, लेकिन भारत के इतिहास में योगी ही एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने जेल में जाकर माफिया से तीन घंटे तक मुलाकात की थी। कोई सीएम अब तक माफिया से मिलने जेल में नहीं गया। यूपी में आईपीएस फरार है। बाबा की पुलिस ने गोरखपुर में व्यापारी की जान ले ली। बाबा को यदि दंगा कराने वाला देखना है तो सुबह उठकर खुद को देखें, सबसे बड़ा दंगेज दिख जाएगा। पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, कैलाश यादव, सकलडीहा से प्रत्याशी व विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, सैयदराजा से प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू, चकिया से प्रत्याशी जितेंद्र कुमार, मुगलसराय से चंद्रशेखर यादव, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, नफीस अहमद गुड्डू, मनोज काका, संतोष यादव आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!