fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में फिर उग्र हुए अधिवक्ता, किया चक्काजाम, सर्विस रोड पर लगी वाहनों की कतार

चंदौली। वकील पर एफआईआर वापस न लिए जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने बुधवार को मुख्यालय स्थित सर्विस रोड पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। चेताया कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो बेमियादी आंदोलन शुरू करने के लिए विवश होंगे। चक्काजाम की वजह से सर्विस रोड पर वाहनों की कतार लगी रही। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी वकीलों को समझाने में जुटे रहे।

जनवरी में धान खरीद में लापरवाही पर किसानों की डिप्टी आरएमओ के साथ भी तू-तू-मैं-मैं हुई थी। इससे नाराज डिप्टी आरएमओ ने दो नामजद समेत दर्जनों अज्ञात किसानों पर दुर्व्यहार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें अधिवक्ता को भी आरोपित बनाया गया था। इसकी जानकारी होने पर अधिवक्ता आक्रोशित हो गए थे। उस समय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अधिवक्ता के ऊपर से मुकदमा वापस लेने का भरोसा जताया था। इसके बावजूद अभी तक मुकदमे से अधिवक्ता का नाम नहीं निकाला गया। इससे नाराज अधिवक्ताओं ने बुधवार को चक्काजाम कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। चक्काजाम की वजह से सर्विस रोड पर आवागमन ठप हो गया है। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!