fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

पड़ाव पर जाम देख बिगड़ा आइजी का मूड, जलीलपुर चौकी प्रभारी के खिलाफ बैठाई विभागीय जांच

 

चंदौली। सोमवार की देर शाम जिले में भ्रमण करने पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण को पड़ाव पर ही जाम दिख गया। वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े दिखे। इस पर आईजी ने गहरी नाराजगी जताते हुए मातहतों को जिले की यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही पर जलीलपुर चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए।

आईजी देर शाम जिले में पहुंचे। उन्होंने पड़ाव चौराहे से पीडीडीयू नगर तक भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। पड़ाव चौराहे पर पहुंचते ही जाम दिखा। चौराहे के पास वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े मिले। पीडीडीयू नगर में जीटी रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण दिखा। सब्जी व फल की दुकानें और ठेले सड़क पर लगे थे। उन्होंने दुकानदारों को सड़क पर लगे बिजली पोल से पीछे दुकानें लगाने की सलाह दी। मातहतों को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। कहा कि आटो रिक्शा व सवारी वाहन सड़क पर खड़े होने की बजाए रेलवे के स्टैंड में खड़े कराए जाएं। सड़क पर वाहन खड़े नहीं होगें तो जाम से निजात मिल जाएगी। उन्होंने नगर में रेलवे स्टेशन तक फूट पेट्रोलिंग की। इस दौरान एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, सीओ सदर अनिल राय, कोतवाल बृजेशचंद्र तिवारी आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!