fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने चकिया ईओ के खिलाफ बैठाई जांच, रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर पंचायत के ईओ मेहीलाल गौतम के खिलाफ जांच बैठा दी है। डिप्टी कलेक्टर व तहसीलदार को जांच कर पांच दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। आख्या के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चकिया के अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम को विधानसभा चुनाव में नौगढ़ में सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। आरोप है कि उन्होंने सही ढंग से अपनी ड्यूटी नहीं की। इसकी शिकायत मिली तो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की ओर से पिछले दिनों कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। ईओ की ओर से प्रस्तुत किया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं था। जवाब में कोरमपूर्ति की गई थी। ऐसे में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मामले की विस्तृत जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ चौधरी व तहसीलदार आलोक कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच टीम को पांच दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की सख्ती से अधिकारियों-कर्मचारियों में खलबली मची है।

Back to top button
error: Content is protected !!