fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: किन्नरों को लेकर आ रहा वाहन बना आग का गोला, पांच झुलसे, दो की मौत

 

चंदौली। किन्नरों को लेकर मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे पिकअप वाहन में बिहार प्रांत के भभुआ जिले के चांद थाना के जिगना गांव के समीप आग लग गई। इससे वाहन में चार किन्नरों व चालक समेत पांच लोग झुलस गए। बताया जा रहा कि दो किन्नर आशिंक रूप से झुलसे थे, वे गाड़ी से निकलकर गांव की तरफ भाग गए। पुलिस तीन घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो को वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी में इलाज के दौरान रविवार को एक की मौत हो गई। सभी वाराणसी के सारनाथ इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।

सारनाथ के पुराना पुल निवासी बिक्कू सिंह (35) व सुनील सिंह (21) अपने दो साथियों व चालक के साथ बिहार के भभुआ जिले में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। वापस लौटते समय जिगना गांव के समीप सड़क के दोनों तरफ गेहूं के खेतों में आग लगी थी। सड़क से वाहन गुजरते समय वाहन में आग लग गई। देखते ही देखते पिकअप धू-धूकर जलने लगी और वाहन में सवार पांचों लोग इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा कि दो किन्नर आंशिक रूप से झुलसे थे। ऐसे में वाहन से कूदकर गांव की तऱफ भाग गए। वहीं उनके तीन साथी गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को चंदौली जिला अस्पताल ले आई। यहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे दो घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी में इलाज के दौरान एक और किन्नर की मौत हो गई।

Back to top button
error: Content is protected !!