fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः चुटकी में हल करा दिए 21 विवाद, चकिया एसडीएम का फैसला आन द स्पाट

संवाददाता: तरुण भार्गव

चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का न्याय आपके द्वार अभियान रंग दिखा रहा है। वर्षों से लंबित गंवई विवाद चुटकियों में हल हो रहे हैं। अपने इसी अभियान के तहत प्रेम प्रकाश मीणा ने रविवार को चकिया तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत चकिया, लालपुर, गरला, पचफेड़िया, बलिया खुर्द, उचेहरा, लठिया कला आदि गांवों का दौरा कर 21 मामलों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी चकिया का पद संभालने के बाद से ही पीपी मीणा न्याय आपके द्वार अभियान चला रहे हैं। जिसके तहत विभिन्न गांवों का दौरा कर घर-घर पहुंचकर वादों का निपटारा किया जा रहा है ताकि आम नागरिकों को कोर्ट-कचहरी का चक्कर नहीं लगाना पड़े। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक भूमि, तालाब और ग्राम समाज की भूमि आदि पर काबिज लोगों को बेदखल कर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। अधिग्रहित भूमि पर सार्वजनिक उपयोग के भवनों सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। आम जनमानस में न्याय के प्रति विश्वास बढ़ा है तो वादों के त्वरित समाधान से राहत भी मिल रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!