fbpx
क्राइमवाराणसी

वाराणसी के मड़ौली चौकी इंचार्ज घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, कैंट थाने में दर्ज हुआ मुकदमा  

वाराणसी। मड़ौली चौकी इंचार्ज अजय यादव को एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दरोगा ने मुकदमे की विवेचना में धारा बढ़ाने के लिए पैसा लिया था। एंटी करप्शन टीम कैंट थाने में आरोपित दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही हवालात भेजा। रविवार को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

भेलूपुर थाना के ककरमत्ता गोपालनगर निवासी किशनदास खन्ना ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का केस मडुवाडीह थाने में दर्ज कराया था। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने आईपीसी धारा 419,420 में केस दर्ज कर लिया। मामला मड़ौली चौकी क्षेत्र का होने के कारण चौकी इंचार्ज अजय यादव को केस की विवेचना दी गई। विवेचना के दौरान अजय यादव ने वादी और आरोपी का बयान भी दर्ज किया। इसके बाद उन्होंने किशनदास खन्ना से मामले में 467, 468,471 समेत अन्य धाराएं बढाने की बात कही, वादी की सहमति के बाद 25 हजार रुपये की मांग की। किशनदास ने मना किया तो केस में एफआर लगाने की धमकी भी दी। इस पर पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम को इसकी जानकारी दी। इस पर वाराणसी यूनिट इंचार्ज इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह और इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह शनिार को किशनदास के साथ मड़ौली आए। उन्होंने चौकी बाहर अपने सहयोगियों को लगा दिया और फिर दरोगा अजय यादव को रुपये देने के लिए किशनदास को भेजा। दरोगा ने वादी की ओर से मिले 25 हजार रुपये रख लिए और वह बाहर आ गया। इसी दौरान टीम ने रंगे हाथ दरोगा को पकड़ लिया। उसके पास से मिले नोट एंटी करप्शन की टीम के पास दर्ज नंबरों से मिलाए तो सभी मैच हो गए। नोट में लगा रंग भी हाथों में लग गया। दरोगा को हिरासत में लेकर कैंट थाने लगाया गया। जहां प्रभारी नीरज कुमार सिंह की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!