fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

वाह! चंदौली की इस सीएचसी में लेप्रोस्कोपी विधि से शुरू हुआ ऑपरेशन, सबको मिलेगी सहूलियत

चंदौली। सकलडीहा सीएचसी पर गुरुवार को सीएमओ की देखरेख में लेप्रोस्कोपी विधि से नौ महिलाओं की नसबंदी की गई। इस सहूलियत का लाभ क्षेत्र की गरीब वर्ग की महिलाओं को मिलेगा। वहीं हेल्दी बेबी शो के दौरान पांच बच्चों को सीएचसी प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया गया। सीएमओ डॉ वीपी द्विवेदी ने चिकित्सकों को समय से सीएचसी पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया।

दरअसल केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय के सीएचसी को गोद लेने के बाद से चिकित्सकीय सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को पहली बार सीएचसी पर लेप्रोस्कोपी (दूरबीन) विधि से नौ महिलाओं की नसबंदी की गई। जबकि हाइड्रोसील का आपरेशन भी किया गया। वहीं नवजात शिशु देखभाल हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम के तहत पांच बच्चों को सीएमओ ने पुरस्कृत किया। इसके पूर्व सीएमओं ने सीएचसी के डाक्टरों को नियमित तौर पर अस्पताल आने की नसीहत देते हुए विभिन्न वार्डाे का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव, मेजर डॉ. उपेन्द्र पाठक, डा. एलबी शर्मा, डा. मीना सिंह, डा. पूजा सिंह, डॉ. स्वेता गौतम, डा. राजेश यादव, डा. बीके प्रसाद, डा. संजीव जासवाल, शाहिद आलम अंसारी, उपेन्द्र सिंह, पूनम आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!