fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली एसपी कार्यालय के बाहर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, आग लगाने से पहले पुलिस ने महिला को दबोचा, खाकी पर आरोप

चंदौली। एसपी कार्यालय के बाहर सोमवार को महिला ने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डज्ञलकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए समय रहते महिला को दबोच लिया। उसे हिरासत में ले लिया गया है। महिला ने चकिया कोतवाल पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए जमीन संबंधी मामले में कार्रवाई नहीं करने की बात कही है। वहीं एसपी ने मामले में जांच बैठा दी है।

चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदुपुर निवासी लल्लन मौर्य की पत्नी अनीता सोमवार को एसपी कार्यालय के बाहर पहुंची। उसने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डाल रखा था। वह खुद को आग लगा पाती इसके पहले ही वहां मौजूद महिला पुलिस ने महिला को दबोच लिया। उसके हाथ से माचिस और प्लास्टिक में मौजूद ज्वलनशीन पदार्थ छीन कर हिरासत में ले लिया गया।

महिला ने चकिया कोतवाल पर लगाया आरोप
आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला अनीता ने चकिया कोतवाल पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि उसका पड़ोसी हीरालाल के साथ जमीन संबंधी विवाद है। पुलिस हीरालाल का साथ दे रही है। चकिया कोतवाल इस मामले में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं।

एसपी ने बताई पूरी कहानी
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सैदुपुर निवासी अनीता और हीरालाल के बीच जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। इस मामले में अनीता की तहरीर पर हीरालाल के खिलाफ एनसीआर भी पंजीकृत किया जा चुका है। हीरालाल विवादित जमीन पर कब्जा करना चाहता थाख् जिसे पुलिस ने हटवा दिया। दोनों पक्षों को आपसी बंटवारा के संबंध में वाद दाखिल कर कार्यवही के लिए निर्देशित भी किया जा चुका है। बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीओ चकिया को निर्देशित कर दिया गया है। इस मामले में साजिश की बात भी सामने आ रही है। इस पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!